BMW मोटरराड ने भारत में की धमाकेदार शुरुआत

दुनिया में लक्ज़री कारों के निर्माण में अपनी धाक रखने वाली कम्पनी BMW ने जब से बाइक बनाना शुरू किया है तब से उनकी बाइक्स को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं भारत में भी इसका असर पॉजिटिव ही रहा है. पिछले दिनों BMW की बाइक भारत में लॉन्च की गई थी उसके बाद से इन बाइक्स को खूब पसंद किया गया है.

दरअसल पिछले दिनों BMW ने एक एडवेंचर मॉडल बाइक को भारत में लॉन्च किया था इस बाइक को भारत में इसे खूब पसंद किया जा रहा है. BMW का मोटोराड एडवेंचर मॉडल बहुत बिक रहा है और इसके टॉप मॉडल आर 1200 जीएस एडवेंचर भी काफी डिमांड में है. कम्पनी ने भारत में अपने ऑपरेशन अप्रैल 2017 में ही शुरू किये है. तब से लेकर अब तक कम्पनी ने इसकी 150 यूनिट्स बेच दी है. इस बाइक की कीमत 21 .4 लाख एक्स शोरूम की कीमत है.

वहीं BMW की दूसरी बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को भारत में टीवीएस के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है. इस बाइक को टीवीएस के होसुर प्लांट में तैयार किया जा रहा है. बीएमडब्ल्यू जी 310 आर के प्लेटफार्म पर ही टीवीएस अकुला 310 को भी तैयार किया जा रहा है. जो जल्द ही लांच होने वाली है.

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर में 313 सीसी सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल, 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 34 बीएचपी का पावर और 28 Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जायेगा. इसकी अनुमानित कीमत भारत में 2 लाख रूपये से काम ही होगी.

भारत में खूब पसंद की जा रही है BMW की ये बाइक, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

BMW की बाइक G 310R के लिए भारतीयों को करना होगा 2018 तक इंतज़ार

BMW भारत में 130 करोड़ रूपये निवेश कर रही है जानिए क्यों?

 

Related News