दुनियाभर में लग्जरी कारों के लिए प्रसिद्द BMW की साल 2018 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है. बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि उसने 13 फीसद की बढ़त के साथ 2018 में 11,105 यूनिट्स वाहनों का विक्रय किया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे बीते वर्ष समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 9,800 यूनिट्स रहा था और वहीं कंपनी ने 2018 में 11 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 10,405 यूनिट्स का विक्रय किया था. कुल मिलकर देखा जाए तो कंपनी की बिक्री में गजब का उछाल आया है. जानकारी है कि 2017 में यह आंकड़ा 9,379 यूनिट्स का था. जानकारी है कि साल 2018 में बीएमडब्ल्यू की ही मिनी ने भी 66 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 700 यूनिट्स की वाहनों की बिक्री की है. इससे पहले साल 2017 में मिनी ने महज 421 यूनिट्स वाहनों का सेल किया था. मतलब कि कंपनी यह भी फायदे में हैं. मिनी ने इस साल 279 वाहन अधिक बेचे हैं. जबकि इस दौरान बीएमडब्ल्यू ग्रुप की मोटरसाइकिल इकाई बीएमडब्ल्यू मोटोरॉड इंडिया ने साल 2018 के सेल में कुल 2,187 मोटरसाइकिलों को बेचा है. बाजार में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार खड़ी है Toyota Camry, जानिए इसके बारे में ? दिसंबर 2018 बजाज के लिए रहा ख़ास, बिक्री में आया इतना गजब का उछाल ? आज ही महज 1100 रु में खरीद लाएं हीरो की कोई भी बाइक, साथ ही पाएं 5000 रु की छूट इस धाकड़ गाड़ी में आ रहा है धाकड़ फीचर, जनवरी में देगी दस्तक