BMW X3 भारत में बेपर्दा हुई

दिल्ली: लक्जरी कार निर्माता कंपनी BMW इंडिया ने गुरुवार को नई BMW X3 भारत में बेपर्दा की है. दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावा ने कहा, 'BMW X3 ने भारत में प्रीमियम मिड साइज स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल सेगमेंट को एस्टैबलिश किया है और यह अपने मॉडर्न कैरेक्टर के साथ अगुवा बन गई है.'

कीमत के आलावा इस बेमिसाल कार के बारे में जानिए और भी - -नई X3 लोकली प्रॉड्यूस्ड डीजल वैरिएंट में उपलब्ध है.  -नई BMW X3 अब कंपनी डीलरशिप में उपलब्ध है.  -इसके पेट्रोल वैरिएंट को 2018 के आखिर में लॉन्च किया जाएगा.  -नई BMW X3 एक्सपेडिशन स्कीम में उपलब्ध है.  -यह नई लग्जरी लाइन डिजाइन स्कीम में भी उपलब्ध है -दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 56.70 लाख रुपये है. -नई BMW X3 का डिजाइन काफी आकर्षक है.  -इसमें फुली एडाप्टिव LED हेडलाइट, LED फॉग लैप्स लगे हुए हैं.  -इस कार में पैरलल और लैटरल स्पेस के लिए पार्क असिस्ट के साथ रियर-व्यू कैमरा लगा हुआ है.  -कार में मोबाइल फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग है.  -नई BMW X3 में 12.3 इंच का मल्टीफंक्शन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, BMW iDrive, BMW नेविगेशन प्रोफेशनल (10.25 इंच टच स्क्रीन के साथ) जैसे फीचर हैं. -BMW X3 का 2 लीटर फोर लीटर सिलेंडर डीजल इंजन 1,750-2,500rpm र 400Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.  -नई X3 महज 8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. कार में 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. -नई BMW X3 में छह एयरबैग्स के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सेफ्टी फीचर हैं.  -कार में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक है. नई कार में साइड-इंपैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर जैसे फीचर भी हैं. -नई BMW X3 में हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डेसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं.

नए कलर वेरियंट के साथ लांच हुई यामाहा की बाइक

भारत में शुरू हुई इस क्रूजर बाइक की बुकिंग

चीन की साइकिल से भारत में ख़तरा

 

Related News