BMW F 900 R और F 900 XR हुई लॉन्च, Triumph Street Triple RS को मिलेगी टक्कर

दुनिया की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad India ने दो नई मिडलवेट मोटसाइकिल्स BMW F 900 R और F 900 XR भारत में लॉन्च कर दी हैं. कंपनी ने F 900 R नेकेड स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 9.9 लाख रुपये रखी है. वहीं, F 900 XR एक एडवेंचर स्पोर्ट टूअरर की कीमत 10.5 लाख रुपये रखी है, जबकि F 900 XR Pro की कीमत 11.5 लाख रुपये रखी है. BMW मिडलवेट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और ये BMW S 1000 R और S 1000 XR के मुकाबले किफायती मोटरसाइकिल हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Kawasaki : इस मोटरसाइकिल को 1 लाख सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय बाजार में BMW F 900 R का मुकाबला Triumph Street Triple RS, KTM 790 Duke और Ducati Monster 821 से होगा. वहीं, F 900 XR का मुकाबला Ducati Multistrada 950 और अपकमिंग Triumph Tiger 900 GT से होगा. दोनों ही मॉडल्स की बुकिंग्स BMW मोटोर्राड डीलरशिप्स पर आज से शुरू हो गई हैं.

शादी के लिए बचा रखे थे पैसे, पर जब देखा मजदूरों का दर्द तो उनकी मदद में लगा दिए

अगर आपको नही पता तो बता दे कि BMW F 900 R एक मस्कुलर रोडस्टर मोटरसाइकिल है और इसमें इंजन साफ दिखता है. इसके साथ ही इसमें मोटे रियर टायर और आक्रामक स्टांस दिया गया है ताकि इसकी सड़क उपस्थिति दमदार लगे. कंपनी ने इसमें कॉन्ट्रास्ट साइड पैनल्स, निकाशा हुआ फ्यूल टैंक और गोल्ड फॉर्क्स के साथ यह और ज्यादा मस्कुलर लगती है. F 900 R भारतीय बाजार में BMW G 310 GS के बड़े भाई की तरह दिखेगी.

Yamaha : इस प्लांट में वाहन निर्माण प्रारंभ करने वाली है कंपनी

Husqvarna Vitpilen 250 का स्टाइलिश लुक बना देगा दिवाना, जानें अन्य खूबियां

Maruti Suzuki : लॉकडाउन के बीच कंपनी ने डिलीवर की कई कारें

Related News