नई दिल्ली: BMW ने अपने भारत में लगे चेन्नई प्लांट से नई 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो को तैयार कर लिया है बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट्स बनाने के लिए लगाए गए इस प्लांट में इस समय 3 सीरीज,5 सीरिज, 7 सीरीज, X1, X3 और X5 गाड़ियों का प्रोडक्शन किया जाता है. BMW ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर जोचेन स्टालकंप (Jochen Stallkamp) ने कहा कि BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई को भारत में पहली बार BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो के रोल आउट पर गर्व है। BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो न केवल एक अनूठी अवधारणा है, इस कार में एडवांस्ड इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसी खूबियां समाई है जानिए और भी - BMW 6 सीरीज ग्रांन टूरिज्मो को BMW के चेन्नई प्लांट में तैयार किया जा रहा है 7 फरवरी 2018 से ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गई है 6 सीरीज BMW की सबसे स्टाइलिश गाड़ी मानी जा रही है इसमें फुल साइज सीट्स का इस्तेमाल किया गया है ताकि आपके कंफर्ट का अनुभव हो सके 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने के लिए इस कार को सिर्फ 6.3 सेकेंड का वक्त लगता है BMW 6-सीरीज जीटी में 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटो गियरबॉक्स से जुड़ा है डीज़ल वेरिएंट को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा BMW की यह पहली कार है जो बीएस-6 मानकों पर बनी है भारत में बीएस6 उत्सर्जन नियम अप्रैल 2020 से लागू होगा मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास से होगा. एबीएस के साथ जल्द लांच होगी CB हॉर्नेट160R इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर महाराष्ट्र में बड़ा ऑफर साल में अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कार