देखा जाए तो कभी हंसाती,कभी रुलाती', पूरी फिल्मी है बॉबी देओल की कहानी...

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओ में शुमार अभिनेता बॉबी देओल का आज जन्मदिन है. अभिनेता बॉबी देओल का जन्म  27 जनवरी, 1967 को मुंबई में हुआ था. अभिनेता बॉबी देओल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1977 में आई अपनी पिता धर्मेंद की फिल्म 'धरम वीर' से की थी इस फिल्म में बॉबी हमे एक चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार में नजर आए. बॉबी देओल की शादी तान्या आहूजा से हुई है जो की बॉबी की बचपन की दोस्त थी. अभिनेता बॉबी देओल के दो बेटे है.

एक का नाम है आर्यमन व दूसरे बेटे का नाम है धरम. बॉबी देओल ने अपनी स्कुल की पढ़ाई सनावर के द लॉरेंस स्कूल और अजमेर के मेयो कॉलेज से की है. बॉबी को अपनी दमदार पहचान मिली बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बरसात' से जिसमे हमे उनका शानदार अभिनय देखने को मिला. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फिल्मफेयर डेब्यू का खिताब भी मिला. फिर बाद में धीरे-धीरे उनका फ़िल्मी कारवां चलता गया.

अभिनेता बॉबी ने बादल, बिच्छू, गुप्त और अजनबी जैसी कई हिट फिल्में दी, बॉबी ने अपने पिता धर्मेद्र और भाई सनी देओल के साथ 'अपने', 'यमला पगला दीवाना' और 'यमला पगला दीवाना 2 ' में भी काम किया. अभी फ़िलहाल बॉबी जो कि, अपने फिल्मी करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. तथा साथ ही साथ बॉबी के बारे में पता चला है कि वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चंगेज' की तैयारी में लगे हुए हैं और एक तरह से उन्हें इस फिल्म के साथ रीलॉन्च किया जाएगा.

नन्हें अबराम को लगा फोटो खिंचाने का ऐसा चस्का कि ...!

सनी देओल होने जा रहे है भाजपा में शामिल

 

Related News