बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके बॉबी देओल को आप जल्द ही फिल्म हाउसफुल 4 में देखने वाले हैं और इन दिनों वह अपनी इसी फिल्म के कारण सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि हाउसफुल 4 एक मल्टीस्टारर फिल्म है और आपको इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, चंकी पांडे और बॉबी देओल लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. वहीं कुछ समय पहले फिल्म हाउसफुल 4 के डायरेक्टर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे और यौन शोषण के आरोप के बाद साजिद खान ने फिल्म बीच में छोड़ दी थी. वहीं अब हाल ही में बॉबी देओल ने साजिद पर लगे आरोपों पर खुलकर बात की है. इस दौरान दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, ''मुझे नहीं पता साजिद पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है. हर किसी की अपनी निजी जिंदगी है. चीजें सामने आती हैं और वे साबित हो जाती हैं और लोग, जो गलत हैं उनसे सही तरीके से निपटना चाहिए. हमें पुरुष और महिलाओं से समान तरीके से निपटना चाहिए चाहे इसमें कोई भी दोषी हो. हमने देखा है कि कई जगह महिलाएं गलत होती हैं. इससे कई लोगों की मदद होगी. जो लोग ठीक हैं उनकी मदद करनी चाहिए.'' इसी के साथ आगे बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा, ''फिल्म की शूटिंग पर साजिद खान पर लगे आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा. सिर्फ एक दिन फिल्म की शूटिंग लेट हुई थी. एक ही दिन में साजिद नाडियाडवाला और स्टूडियो ने इस पर फैसला कर लिया था.'' वहीं आगे अपनी बातों को बढ़ाते हुए बॉबी ने #MeToo मूवमेंट पर कहा कि, ''हमने देखा है कि मीटू के बाद बहुत सारी चीजों में बदलाव आया है, और सिर्फ हमारा प्रोफेशन ही नहीं, हो सकता है ये सब कई सालों से चल रहा हो, लेकिन किसी ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई या उसकी आवाज सुनी नहीं गई. अब सोशल मीडिया या बाकी सब चीजों के कारण लोगों की आवाज पर प्रतिक्रियाएं आईं और कई लोगों के नाम शामिल हुए.'' ये हैं बॉलीवुड के लायन, जिन्हे बहुत पसंद थी 'मोना डार्लिंग' स्कूल जाते समय परिणीति की स्कर्ट उठाते थे लड़के, परिवारवालों से हो गई थी नफरत ब्लू ड्रेस में मलाइका अरोरा ने करवाया बहुत ही बेहतरीन फोटोशूट