माँ बनने की ख़ुशी किसे नही होती है. हर्व महिला चाहती है कि वो माँ बने. यह दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास होता है. लेकिन कई बार लोगों की तकदीर ही ऐसी होती है जिससे वो माँ नहीं बन पाती. यह जानना बेहत मुश्किल होता है की गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की. तो ऐसे में हम अपने तजुर्बे से पता करते है कि आने वाला बच्चा आखिर क्या होगा ? आज हम आपको यही ट्रिक बताने जा रहे हैं जो आपके भी काम आने वाली है. 1 - अगर आप जरूरत से ज्यादा मूडी हो रही हैं, तो यह कहा जाता है कि आप बेटी को जन्म देने वाली हैं. क्योंकि इससे फिमेल हार्मोन ज्यादा हो जाता है. 2 - अगर आपके बायां ब्रेस्ट दाहिने से बड़ा है तो आपको बेटी होगी. वहीं अगर बेटा होगा तो दायां ब्रेस्ट बाएं से बड़ा होगा. 3 - अगर निप्पल जरूरत से ज्यादा काले हो जाते हैं तो माना जाता है कि बेटा होगा. 4 - अगर पेशाब का रंग गहरा यलो है तो बेटा और अगर हल्का पीला है तो बेटी पैदा होगी. 5 - अगर आपकी हार्ट बीट 140 तक होती है ,तो ये बेटी हो सकती है. क्योंकि अगर बेटा पेट में रहता है तो धड़कन सामान्य रहती है. 6 - मां अगर नमकीन खाने का मन करता है तो वो बेटा है अगर मीठा खाने का मन करता है तो बेटी आने वाली है. 7- ये सबसे खास है अगर पिता का वजन बढ़ता है तो बेटी के आने का संकेत है. वहीं अगर वजन सामान्य रहता है तो बेटा आएगा. 8 - प्रेगनेंसी के दौरान अगर पैर के बाल बढ़ जाए तो समझें कि बेटा होने वाला है. 9 - अगर नाक का शेप बढ जाए तो कहा जाता है कि पेट में बेटा है. 10 - यदि आप को कोई टोडलर आपको इस दौरान ज्यादा पसंद कर रहा है. तो आपको विपरीत जेंडर वाला बच्चा होगा यानि अगर बेटी है तो बेटा और लड़का है तो लड़की होगी. 11 - जिस तरह लड़की के पेट में होने से वजन बढ़ता है उसी तरह लड़के के पेट में होने से शरीर पर चर्बी बिल्‍कुल भी नहीं बढ़ेगी. ना ही आपका चेहरा चमकेगा और ना आप के गाल गुलाबी दिखेंगे. गर्मी में काफी होते हैं दही के लाभ इस पौधे की पत्तियां दूर करेंगी आपकी किडनी की परेशानी सेहत के लिए फायदेमंद है अमरूद के पत्तों की चाय