वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी लंच के बाद एक बार फिर शुरू हुई. अभी तक - -कैगिसो रबाडा को दिल्ली ने 4.2 करोड़ में खरीदा - कीवी पेसर मिशेल मैक्लेंघन पर नहीं लगी बोली - मोहम्मद शमी को दिल्ली ने 3 करोड़ में खरीदा - भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा पर नहीं लगी बोली - न्यूजीलैंड के टिम सउदी नहीं बिके - उमेश यादव को RCB ने 4.2 करोड़ में खरीदा - पेट कमिंस को मुंबई इंडियंस ने 5.4 करोड़ में खरीदा - ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड भी नहीं बिके - ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन नहीं बिके - मुस्ताफिजुर रहमान को मुंबई इंडियंस ने 2.2 करोड़ में खरीदा - इंग्लैंड के जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने 4.4 करोड़ में खरीदा - इंग्लिश विकेटकीपर सैम बिलिंग्स नहीं बिके - अंबाती रायुडू को CSK ने 2.2 करोड़ में खरीदा - संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में खरीदा - रोबिन उथप्पा को KKR ने RTM के जरिए 6.4 करोड़ में खरीदा - भारतीय विकेटकीपर नमन ओझा भी नहीं बिके - दिनेश कार्तिक को KKR ने 7.4 करोड़ में खरीदा - जॉनी बेयरस्टॉ (इंग्लैंड) भी फिलहाल नजरअंदाज किए गए - ऋद्धिमान साहा को हैदराबाद ने 5 करोड़ में खरीदा आखिर क्या है आईपीएल ऑक्शन में 'राइट टू मैच' का नियम ? संजू सैमसन, पोलार्ड, रोबिन उथप्पा को किस टीम ने ख़रीदा ? अब तक किस टीम ने कितना किया खर्च