पुणे क्लब के मालिक बने अर्जुन कपूर

बॉलीवुड अभिनेता और अनिल कपुर के भतीजे अर्जुन कूपर गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब पुणे सिटी के सह-मालिक बन गए है. नए सह-मालिक की घोषणा करते हुए पुणे सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा, "क्लब में अभिनेता अर्जुन का सह-मालिक के तौर पर स्वागत करता है. वह युवाओं के लिए प्रेरणा ही नहीं हैं, बल्कि दिल से एक फुटबाल खिलाड़ी भी हैं." गौरव ने कहा, "खेल के प्रति अर्जुन का जुनून जग-जाहिर है और वह इस खेल को नियमित तौर पर देखते रहते हैं. क्लब में उनके शामिल होने से हमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से दर्शकों से जुड़ने का मौका मिलेगा।"

अर्जुन कपूर इस तरह खेल से जुड़ कर अपने आपको फिट भी रख पाएंगे और खेल में उनका इंटरेस्ट भी बना रहेगा. अर्जुन अपनी आखिरी फिल्म में अपने चचा अनिल कपूर के साथ 'मुबारका' फिल्म में नज़र आये थे जिसमे उन्होंने डबल-रोल किया था. इस फिल्म में अर्जुन के ऑपोसिट अथिया शेट्टी को कास्ट किया गया था. अथिया सुनील शेट्टी की बेटी है. सह-मालिक अर्जुन कपूर ने कहा, "मैं फुटबॉल पसंद करता हूं और खेल देख रहा हूं और खेलता हूं. मैं अब भी सक्रिय रूप से अपने दोस्तों के साथ खेलता हूं, जो आईएसएल में विभिन्न क्लबों में सह-मालिक भी हैं."

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

फीफा- रोनाल्डो ने जीता सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार

घाना ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

फीफा अंडर 17 वर्ल्डकप : जर्मनी की क़्वार्टर फाइनल में एंट्री

 

Related News