नई दिल्ली: बॉलिवुड के मंझे हुए कलाकार परेश रावल को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) का प्रमुख बनाया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को NSD का अध्यक्ष बनाया है। परेश रावल, मशहूर राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे। चरण 2018 में एनएसडी प्रमुख बने थे। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल को NSD प्रमुख बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।' वहीं, नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट करते हुए अपने नए चेयरमैन को बधाई दी गई है। NSD ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने मशहूर अभिनेता और पद्म श्री से विभूषित परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है। NSD परिवार इस लेजंड का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन में एनएसडी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं।' घर पर ही शूटर्स को अभ्यास के लिए उपलब्ध कराएंगे उपकरण NCR में शामिल हो सकती है मथुरा, भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने की मांग बिना दस्तावेज़ के भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, यहाँ जानिए आसान तरीके