बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने अपने अभिनय और अदाओं से दर्शको का दिल जीता हैं. उन्होंने अपनी कला से लोगो के बीच अपनी अलग पहचान बनाई हैं. मीरा नायर की फिल्म 'ए सूटेबल बॉय' के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तब्बू ने पहली बार भ्रमण किया. शूटिंग से वापस मुंबई लौटने के बाद तब्बू ने लखनऊ शहर की दिल खोलकर तारीफ की. मीडिया से बातचीत में तब्बू ने कहा, 'मेरा जुड़ाव लखनऊ से बहुत पुराना है. हम हैदराबादी हैं. हमारा खाना बहुत तीखा और मसालेदार होता है. हम हैदराबादी बोलते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश से मेरा नाता बहुत पुराना है. मेरी नानी उत्तर प्रदेश की ही थीं. मेरे नाना का तबादला हैदराबाद हुआ और तब से हमारा परिवार वहीं बस गया. शुरुआत से ही मेरे घर की संस्कृति उत्तर प्रदेश की ही रही है. वहीं की भाषा, वहीं का लहजा, वहीं का खानपान आदि. ये बात अलग है कि मैंने अपने घर हैदराबाद में रहकर ही उत्तर प्रदेश को पल-पल जिया है. ' लखनऊ शहर को लेकर तब्बू ने अपने अनुभव बताए उन्होंने ये भी बताया की इस शहर से उन्हें अलग ही लगाव हैं. तब्बू ने इससे पहले कभी उत्तर प्रदेश न आने को लेकर खुद पर ही हैरानी जताई. वह कहती हैं, 'हिंदी सिनेमा में मेरा इतना लम्बा करियर रहा है. लेकिन हैरानी की बात है कि मैं इससे पहले कभी वहां नहीं गई. मेरी हमेशा से ख्वाहिश तो थी लेकिन पता नहीं कि मैंने अब तक वहां का रुख क्यों नहीं किया? भला हो मीरा नायर की इस फिल्म का, जिसकी वजह से मुझे वहां जाने का मौका मिला. ' उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तारीफ करते हुए तब्बू कहती हैं, 'मेरी फिल्म 'द सूटेबल बॉय' लखनऊ के पास की एक जगह पर आधारित है. इसकी वजह से मुझे वहां काफी दिन बिताने का मौका मिला. हर रोज जब शूटिंग खत्म होती तो मैं खुली सड़कें और खेतों में फैली हरियाली को निहारती. एक चीज मैंने उत्तर प्रदेश में देखी कि वहां पटाखे बहुत छोड़े जाते हैं. पहले दिवाली थी तो खूब पटाखे छूटे. उसके बाद फिर शादियों का सीजन शुरू हो गया. इसी बीच मेरी मां भी वहां आईं. हमने लखनऊ के मशहूर चिकन के कुर्ते और साड़ियां खरीदीं. हमने सिंघाड़ों का भी खूब मजा लिया.' भाई की रोका सेरेमनी में बहुत खूबसूरत नजर आईं करीना और करिश्मा कियारा आडवाणी ने 'कबीर सिंह' को लेकर किया खुलासा,कहा- 'निजी रूप से...' सलमान ने फिल्म 'राधे' के सेट पर बनाए 15 सख्त नियम, पालन न करने पर देंगे सजा