रोमांस का कीड़ा पल्लवित करती है फिल्मे, मेनका

केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लड़िकयों और महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और अपराध की घटनाओं के लिए बॉलीवुड और प्रादेशिक फिल्मों को जिम्मेदार ठहराया है. केद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि छेड़छाड़ को बढ़ावा देने के लिए बाॅलीवुड की फिल्में जिम्मेदार हैं, जिस तरह से फिल्मों में दर्शाया जाता है कि छेड़छाड़ से ही नायक नायिका के बीच रोमांस शुरू होता है.

एक व्यक्ति और उसके मित्र महिला को घेर लेते हैं और उसके आगे पीछे चलते हैं, उसे नीचा दिखाते हैं उसे गलत तरह से छूते हैं इसके बाद महिला उसके प्रेम में पड़ जाती है. केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने अपने बयान में आगे कहा कि, इन सारी चीजों को करने के लिए पुरुष फिल्में देखकर प्रेरणा लेते हैं.

यह पूरी ही बात मेनका ने शुक्रवार को गोवा फेस्ट 2017 में कही. साथ ही मेनका गांधी ने बॉलीवुड के फिल्मकारों और विज्ञान बनाने वालों से अपील की कि वे महिलाओं की अच्छी छवि को दिखाएं. मेनका गांधी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी संख्या में लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग केंद्रीय मंत्री के इस बयान को बेतुका बता रहे हैं तो कोई तंज कसते हुए देश में फिल्मों को बैन करने की बातें कर रहा है.

ये एक्ट्रेस जिसने कभी कहा था कि वो मोदी की बेटी हैं !

'रुस्तम' के अक्षय की सोशलमीडिया पर उड़ रही जमकर खिल्ली!!

 

Related News