विदेशी व सुपरहीरो फिल्मों के लिए भारत में एक बड़ा मार्केट बनता जा रहा है, वैसे ही भारतीय फिल्मों के लिए चीन भी एक बड़ा मार्केट साबित हुआ है. भारत की कई फिल्में चीन में जा कर हिट हो रही हैं और अच्छा ख़ासा कमा भी लेती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चीन के बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई कर ही हैं. चीन में भी ये फिल्में ब्लॉबस्टर साबित हुईं. इनमें से एक फिल्म ने तो चीन में किसी भी विदेशी भाषा की फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी बना डाला. पीके भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 489 करोड़ रुपये रुपये चीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 130 करोड़ रुपये रुपये निर्देशक - राजकुमार हिरानी हिन्दी मीडियम भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 96.65 करोड़ रुपये चीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 223.46 करोड़ रुपये निर्देशक - साकेत चौधरी बजरंगी भाईजान भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 444.92 करोड़ रुपये चीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 311.45 करोड़ रुपये निर्देशक - कबीर खान अंधाधुन भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 95.63 करोड़ रुपये चीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 335.38 करोड़ रुपये निर्देशक - श्रीराम राघवन दंगल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 387.38 करोड़ रुपये चीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 1400 करोड़ रुपये निर्देशक - नितेश तिवारी ये हैं वो फिल्में जिन्होंने भारत में भी अच्छी कमाई की और विदेश में जा कर नाम रोशन किया. यानि ये फिल्म चीन में उतनी ही हिट हुई हैं जितनी इंडिया में हिट हुई हैं. अभी आखिरी में फिल्म आयुष्मान की 'अंधाधुन' लगी थी और उसके बाद श्रीदेवी की 'मॉम' जो चीन में अच्छा बिज़नेस कर रही है. Collection : 5 दिन में 50 करोड़ कमा चुकी 'दे दे प्यार दे' SOTY 2 : बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी यह तिकड़ी, कल महज 1 करोड़ की कमाई