आज मदर्स डे है और आज का दिन बच्चे अपनी माँ के लिए सबसे ख़ास बनना चाहते है ऐसे में माँ को वो तरह तरह के गिफ्ट्स देते है और उनके लिए तरह-तरह के कार्ड्स बनाते है. माँ के लिए आज का दिन बहुत अच्छा होता है लेकिन माँ के लिए तो हर दिन शानदार होना चाहिए. माँ जितना प्यार करती है उससे ज्यादा पीटती भी है जब आप गलत काम करते हो. ऐसे में बात करे बॉलीवुड कि मम्मियों की तो वह बहुत अच्छी होती है उनके डायलॉग्स और उनकी बातें सुनकर ऐसा लगता है काश, काश, हमारी माँ रियल में भी ऐसे होती, लेकिन बॉलीवुड में जो मॉम्स होती है और रियल लाइफ में जो मॉम्स होती है दोनों ही बहुत अलग-अलग होती है ऐसे में आज हम आपको दोनों में कुछ अंतर् बताने जा रहे है जिसे पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे हाँ, ऐसा ही होता है. बॉलीवुड में - अरे बेटा आने में बहुत समय लगा. रियल में - अभी क्यों आ गए थोड़ा और लेट हो जाते कोई रोकने-टोकने वाला तो है नहीं. बॉलीवुड में - माँ बाहर जा रही हूँ, थोड़ी देर में आ जाउंगी. ओके बेटा. रियल में - तू घर से एक कदम बाहर तो रख बताती हूँ. बॉलीवुड में - खाना जो तू बोले वो बनाती हूँ. रियल में - बस तेरे नाटक ही देखती नहीं रहूंगी खाना है तो खा वरना सो जा. बॉलीवुड में - तू जिसके साथ बाइक पर घूम रही थी कौन था वो..? रियल में - ये सब क्या हो रहा है, कॉलेज पढ़ने के लिए भेजते है या लड़को के साथ घूमने के लिए. बॉलीवुड में - पार्टी के लिए पैसे चाहिए तो लेले. रियल में - पैसे का झाड़ थोड़ी लगा है मेरा पास, पार्टी क्या रोज-रोज होती है. बॉलीवुड में - फ़ोन पर बात करने के बाद मसाला ले आना दूकान से. रियल में - मोबाइल के अलावा तेरी ज़िंदगी में कोई काम ही नहीं बचा है. इंस्टाग्राम पर मिले इस रिस्पॉन्स से पीआर टीम पर भड़की ऐश्वर्या फिर आलिया ने मनवाया अपने अभिनय का लोहा, जानिए 'राज़ी' का 'फर्स्ट डे' कलेक्शन MOTHER'S DAY पर 'माँ' को समर्पित ये गाने