कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है और इसी बात का जश्न मनाने वह उत्तर प्रदेश के अमेठी भी पहुंचे थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ट्विटर पर एक करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने पर लोगों का आभार जताने के लिए एक ट्वीट किया गया था, हालांकि एक जाने माने फिल्ममेकर ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर दिया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने इस आंकड़े को पार करने के बाद 'थैंक्स नोट' ट्वीट किया था. हलांकि फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित द्वारा राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा गया है और इतना ही नहीं पंडित द्वारा उनके राजनीतिक करियर पर ही सवालिया निशान भी लगाया है. अब अशोक का यह जवाबी ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है. यहां आप देख सकते हैं कि केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने एक करोड़ फॉलोअर्स होने पर लोगों किस तरह शुक्रिया कहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है कि, 'एक करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स-आप सब का बहुत-बहुत शुक्रिया! मैं इस उपलब्धि को अमेठी में सेलिब्रेट करने जा रहा हूं, जहां मैं आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलूंगा.' आगे इस पर पंडित ने लिखा कि, 'दुर्भाग्य से जो वोटों में तब्दील नहीं हुए. एक करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स में से लगभग 99.9 लाख को आप में और बतौर नेता आपकी क्षमता पर भरोसा नहीं है.' Forbes’ List 2019 : अक्षय कुमार ने कमा डालें इतने करोड़, जैकी चैन, रिहाना, ब्रैडली सबको पछाड़ा दबंग 3 पर यह क्या बोल गई सोनाक्षी, कहा- वो प्रीक्वल है इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं आनंद कुमार, इसलिए दी बायोपिक की इजाज़त शॉकिंग ! आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर, डॉक्टर्स ने कहा इतने साल ही जिओगे