पाकिस्तान में हुआ बम ब्लास्ट - DIG, SSP समेत 10 की मौत

नई दिल्ली. जहा एक और भारत के उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव हो रहे है वही दूसरी और पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के विधानसभा के बाहर जबरदस्त बम धमाका हुआ. इस धमाके में कम से कम 10 लोगों को मौत हो गई है, वही 30 से अधिक लोग घायल हो गए है. धमाके में लाहौर के एसएसपी पंजाब पुलिस जाहिद गोंडाल तक घायल हो गए है, साथ ही डीआईजी ट्रैफिक कैप्टन अहमद मोबिन की मृत्यु हो गयी.

बता दे की सोमवार को लाहौर में पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान बम धमाका हुआ. पंजाब विधानसभा के बाहर केमिस्ट और फार्मा मैनुफ़ैक्चर्स असम्बेली के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इस घटना के बाद घायलों को मेयो अस्पताल और गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यही नही लहर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है, घटनास्थल पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच सकी है. पुलिस और सुरक्षा बल अभी रहत और बचाव के कार्यो में लगा हुआ है. पाकिस्तान आईएसआई का गढ़ है, पाकिस्तान में हुए धमाके कोई नई बात नहीं है, आये दिन पाकिस्तान से कुछ न कुछ धमाके या आईएसआई से जुडी खबर आती ही रहती है.

ये भी पढ़े 

लुधियाना में मिले 28 जिंदा बम, तालाशी अभियान शुरू

मिला द्वितीय विश्वयुद्ध का बम, खाली करवाया क्षेत्र

Video : सीरिया बम हमलों के बीच मासूम को मिली नई जिंदगी

 

Related News