पाकिस्तान के कुर्रम में बम धमाका, 10 मरे 4 घायल

कराची : पाकिस्तान भी इन दिनों आतंकवाद का दंश झेल रहा है. वहां भी लगातार बम धमाके की घटनाएँ हो रही है. मंगलवार सुबह सेंट्रल कुर्रम के गुदर क्षेत्र में एक यात्री वैन में हुए बम धमाके में 6 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. इस धमाके में चार लोग घायल भी हुए हैं.

इस घटना के बारे में एक अधिकारी ने  जानकारी दी कि  सेंट्रल कुर्रम के गुदर क्षेत्र में एक यात्री वैन में हुए बम धमाके में 6 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई.पास में एक एंटी टैंक माइन को सड़क के किनारे पर दफनाया गया था, वहां कुछ ही दूरी पर एक गड्ढ़ा था.

बता दें कि पिछले महीने भी इसी क्षेत्र में हुए एक आत्मघाती हमले में लगभग 28 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक लोग जख्मी हुए थे. ये कुर्रम के सबसे व्यस्त बाजार में एक इमामबाड़ागाह के बाहर एक कार में बम रखने के कारण ये घटना हुई थी. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं ज्यादा बढ़ गई है.

यह भी देखें

पनामा लीक : अयोग्य ठहरने से बचे नवाज शरीफ, JIT करेगी जाँच, होना होगा पेश

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत के जवाब से 8 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

 

Related News