नई दिल्ली। क्या आपको अब द्वितीय विश्व युद्ध का कोई बम देखने को मिले तो आप रोमांचित होंगे। जी हां, हाल ही में ग्रीस के थेस्सालोनिक शहर में ऐसा ही एक बम मिला है। मिली जानकारी के अनुसार 70 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने के लिए कहा गया है। बम को निष्क्रिय नहीं किया जा सका। दरअसल बम बीते 7 दशक से जमीन के नीचे दबा रहा। मिली जानकारी के अनुसार सड़क की मरम्मत किए जाने के दौरान यह बम दिखाई दिया। हालांकि बम को निष्क्रिय करने के लिए कार्य किया जा रहा है और इसके विशेषज्ञ इस कार्य में लगे हैं। बम का वजन लगभग 500 पाउंड का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह बम यहां पर 17 सितंबर 1944 में दागा गया था। ग्रीस पर 1941 से लेकर 1944 तक जर्मनी का कब्जा था। गौरतलब है कि कथित तौर पर रूस में हिटलर का बंकर भी मिला था जिसे विशेषतौर पर तैयार किया गया था। पंजाब में कार बम धमाके में तीन मरे ,दस घायल राहुल का आरोप ब्लास्ट करने वालों की मदद कर रहे केजरीवाल बड़ी खबर - लाल किले में भारी मात्रा में छुपा मिला विस्फोटक, कही आतंकी साजिश तो नही