झारखंड के स्टेशन से मिले विस्फोटक, बड़ी वारदात की साजिश

जमशेदपुर : जमशेदपुर में विस्फोट की वारदातों को अंजाम देने का प्रयास किया गया। खबर के अनुसार अपर बाजार में संदेहास्पद विस्फोट और कीता स्टेशन पर ट्रेन से आरडीएक्स सहित विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई। यह झारखंड के लिए काफी खतरनाक संकेत है। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की संभावना है कि आतंकी संगठन की ओर से बड़ी साजिश की गई। माना जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। देश में होने वाली कई आतंकी वारदातों की प्लानिंग के तार झारखंड और राजधानी रांची से जुड़े रहे हैं। जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।

उन्होंने राज्य में अलर्ट जारी कर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ादिए है। मामले में यह बात सामने आई है कि आर्मी इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस ने कीतास्टेशन पर खड़ी वर्द्धमान- हटिया पैसेंजर ट्रेन से लगभग 500 ग्राम आरडीएक्स समेत बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद किए हैं। मामले में यह बात सामने आई है कि बांग्लादेश से विस्फोटक लेकर आने वाले आरोपी इंतजार अली निवासी मुजाहिद नगर को पकड़ लिया है। मामले में यह बात सामने आ रही है कि आतंकी विस्फोटक से टाईम बम तैयार करते थेऔर फिर इन्हें अन्य स्थानों पर भेज दिया जाता था।

Related News