मोहन भागवत के कार्यक्रम की बुकिंग हुई रद्द

पश्चिम बंगाल: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कोलकाता ऑडिटोरियम को एक आयोजन के लिए बुक किया था, जिसे रद्द कर दिया गया है. हालांकि आयोजकों को रद्दीकरण के बारे में मौखिक रूप से बताया गया है.  

जानकारी के लिए बता दे अगले महीने 3 अक्टूबर को कोलकाता के प्रसिद्ध सरकारी स्वामित्व वाली सभागार महाजति सदन में एक इवेंट होना था, जिसमें मोहन भागवत भाषण देने वाले थे, लेकिन अधिकारियों ने इसकी बुकिंग को रद्द कर दी है. वही इस कार्यक्रम में बंगाल के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी भी शामिल होने वाले थे. भाषण का विषय 'भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन में सिस्टर निवेदिता की भूमिका' था. संगठन अब नए ऑडिटोरियम की तलाश कर रहा है

बता दे आपको ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राज्य सरकार ने भागवत को सार्वजनिक समारोहों को संबोधित करने से रोकने की कोशिश की हो. इससे पहले जनवरी में कोलकाता पुलिस ने भागवत की रैली को शहर में जाने से मना कर दिया था, 

सुनंदा पुष्कर केस को लेकर जज ने लगाई डीसीपी को फटकार

खेत में शौच के लिए गई छात्रा का मिला निर्वस्त्र शव

धवन ने कहा माँ का स्वास्थ्य ठीक हो रहा है, फैंस हुए खुश

 

Related News