दिवाली से पहले भारतीय बाज़ार गुलजार हो गए हैं. जी हाँ अभी दिवाली में कुछ दिन शेष हैं लेकिन इसके पहले ही भारतीय बाज़ारों में रौनक आ गयी है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बंद होने से पहले निफ़्टी ने नया रिकॉर्ड कायम किया. निफ़्टी अब तक के सबसे ऊँचे शिखर मतलब 10,191.9 के स्तर को पार कर गया और एक नया रिकॉर्ड कायम किया. सेंसेक्स भी आज 32500 के पार चला गया. बाजार बंद होते-होते सेंसेक्स और निफ़्टी ने 0.75% की मजबूती हासिल की. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शयरों में ज्यादा उछाल नहीं मिला. BSE का मिडकैप इंडेक्स जस का तस रहा वहीं निफ़्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.2% का इज़ाफ़ा हुआ. स्मालकैप शेयरों में भी BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1% की उछाल के सांथ बंद हुआ. बैंकिंग, मेटल, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और रियल्टी शेयरों में खरीददारी से भारतीय बाजारों को सपोर्ट मिला. निफ़्टी के बैंक इंडेक्स में 1.4% की मजबूती आयी और यह 24,689 के स्तर पर जाकर बंद हुआ. निफ़्टी के ही मेटल इंडेक्स में 1.2% का इज़ाफ़ा हुआ. भारतीय बाजरों में कायम मजबूती सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल