बॉर्डर विवाद: मिजोरम से सटे 3 जिलों में कमांडो बटालियन तैनात करेगी असम सरकार

गुवाहाटी: असम-मिजोरम के बीच बॉर्डर विवाद को लेकर जो खूनी संघर्ष हुआ, उसके बाद असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने बड़ा फैसला किया है. इसमें मिजोरम से लगे तीन जिलों में कमांडो बटालियन की तैनाती की घोषणा की गई है. सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कछार, करीमगंज, हैलाकांडी में तीन कमांडो बटालियन की तैनाती की जाएगी.

इस बीच ताजा जानकारी यह है कि गृह सचिव ने बॉर्डर विवाद पर विचार-विमर्श करने के लिए असम और मिजोरम के मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई है. यह बैठक कल सुबह 10.30 के आस पास हो सकती है. वहीं असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा है कि वह इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का रुख करेंगे और गुजारिश करेंगे कि जंगल की जमीन पर कब्जा ना होने दिया जाए. वहीं असम हिंसा से जुड़े एक अन्य अपडेट में हिंसा में घायल हुए कछार पुलिस अधीक्षक को अब उपचार के लिए मुंबई एयरलिफ्ट किया गया है. 

मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल या चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में उनका उपचार होगा. बता दें कि असम और मिजोरम के बीच बॉर्डर विवाद कई सालों से चला आ रहा है. मिजोरम के साथ राज्य की 'संवैधानिक सीमा' की रक्षा करते हुए सोमवार को असम पुलिस के पांच कर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए और 60 से अधिक लोग जख्मी हो गए.

JDU की मुकेश साहनी को चेतावनी- 'अगर NDA से अलग गए तो चिराग पासवान जैसा हाल होगा'

संसद ने नौवहन विधेयक समुद्री सहायता के तहत किया पारित

राजस्थान उपचुनाव: वल्लभनगर सीट के लिए भिड़ गए दो दिग्गज, जानिए किसने क्या कहा ?

Related News