ममूटी के लिए लक्की निकली प्राची तेहलान, मामंगम आठवें दिन 100 करोड़ के पार

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी और राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी रहीं प्राची तेहलान की फिल्म मामंगम ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया इतिहास रच दिया गया है।इस फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन ही सौ करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली गयी है। फिल्म ने पहले दिन ही 23.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए मोहनलाल स्टारर ओदियन का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था।

ममूटी व प्राची तेहलान स्टारर मामंगम के कारोबार को ताजा जानाकारी इसकी प्रोडक्शन कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए साझा की गयी है। इसके अनुसार 12 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म का 20 दिसंबर को विश्व भर में कारोबार 100 करोड़ रुपये से ऊपर निकल चुका है। फिल्म को अरब देशों में भी खासी सफलता मिली हैं जहां केरल के अप्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में रहते हैं। 

फिल्म के रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी अच्छा कारोबार करने के भी आसार दिख रहे हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि ये ममूटी के करियर की पहली 150 करोड़ी फिल्म हो सकती है। ममूटी के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा है। इसी साल उनकी फिल्म मधुरा राजा ने 100 करोड़ी क्लब में एंट्री पाई थी, अब मामंगम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है। एक ही वर्ष में इन दो फिल्मों के सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने को लेकर ममूटी को खूब बधाइयां भी मिल रही हैं।  निर्देशक एम पद्मकुमार की फिल्म मामंगम ने रिलीज के पहले दिन 23.7 करोड़ का कारोबार करते हुए मलयालम सिनेमा में नया रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले ये पहले दिन क सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड मोहनलाल की फिल्म ओदियन के पास था।

'ऐस ऑफ स्पेस' के सीजन 2 की कंटेस्टेंट की हॉट तस्वीरें देख हो जाएंगे मदहोश

जेनेलिया ने शेयर की अपनी ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें

Box Office : बॉक्स ऑफ़िस पर रोबिन हुड ने दिखाई दबंगाई, सलमान की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

 

Related News