वीकेंड के बाद भी सरकार 3 और मेरी प्यारी बिंदु का बुरा हाल

इन दिनों बाहुबली 2 का ही डंका हर तरफ बज रहा है. ऐसे में बाईट शुक्रवार दो फिल्मे रिलीज हुई थी मेरी प्यारी बिंदु और अमिताभ बच्चन स्टारर सरकार 3. दोनों फिल्मो के वीकेंड कलेक्शन लगभग बराबर हो गया है. और दोनों ही फिल्मो की स्थिति पूरी तरह ख़राब है. खबरों की माने तो सरकार 3 ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में 6.75 करोड़ रुपए कलेक्शन किया वही आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म मेरी प्यारी बिंदु ने 6.50 करोड़ रुपए कमाए.

आपको बता दे कि फिल्म सरकार 3 को 1500 स्क्रीन्स मिली थी वही मेरी प्यारी बिंदु को 750 स्क्रीन ही नसीब हुई थी. इसका मुख्य कारण बाहुबली 2 का 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज होना है. साथ ही तीसरे हफ्ते में भी बाहुबली 2 को लेकर दर्शको की उत्सुकता कम नहीं हुई है.

फिल्म को देखने के लिए अभी भी लोगो की लाइने लगी हुई है. जहां फिल्म बाहुबली केवल हिंदी में 400 करोड़ से ऊपर बिजनेस कर चुकी है वही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1400 करोड़ रूपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

1100 करोड़ पार कर चुकी है दंगल, अब दे रही है बाहुबली 2 को टक्कर

वर्ल्डवाइड 1400 करोड़ कमा चुकी है बाहुबली 2

मेरी प्यारी बिंदु दर्शको को नहीं लगी प्यारी, महज 1 करोड़ ही कमा सकी

 

 

Related News