इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई, किन्तु तीनों ही फिल्में कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम रही. सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास', संजय दत्त की 'प्रस्‍थानम' और सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' लोगों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही. इसलिए ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकेंड में कुछ खास कमाई नहीं कर सकी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'पल पल दिल के पास', 'द जोया फैक्टर' और 'प्रस्थानम' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं, क्योंकि इन तीनों में से कोई भी फिल्म ठीक ठाक कमाई करने में भी सफल साबित नहीं हुई. 'पल पल दिल के पास' ने जहां फर्स्ट वीकेंड पर मात्र 4.60 करोड़ की कमाई की, तो वहीं 'प्रस्‍थानम' के खाते में केवल 2.95 करोड़ आए. अगर 'द जोया फैक्टर' की बात करें तो, उसके खाते में केवल 2.30 करोड़ रुपये ही आ पाए हैं . यहाँ देखें डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:- 'पल पल दिल के पास' शुक्रवार- 1.20 करोड़ शनिवार- 1.55 करोड़ रविवार- 1.85 करोड़ कुल- 4.60 करोड़ 'प्रस्थानम' शुक्रवार- 80 लाख शनिवार- 90 लाख रविवार- 1.25 करोड़ कुल- 2.95 करोड़ 'द जोया फैक्टर' शुक्रवार- 70 लाख शनिवार- 80 लाख रविवार- 80 लाख कुल- 2.30 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर 'छिछोरे' और 'ड्रीम गर्ल' ने बिखेरा जलवा, अब तक कमाए इतने करोड़ करण देओल की पहली फिल्म 'पल पल..' ने पकड़ी रफ़्तार, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ Dream Girl : 1 हफ्ते में इतनी कमाई कर गई 'पूजा' की कहानी...