पिछले शुक्रवार मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले कई वजहों से चर्चा में रहीं। अच्छी शुरुआत के बाद भी मणिकर्णिका के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई। वहीं छोटे बजट की ठाकरे औसत कारोबार करने में कामयाब रही। Manikarnika Collection : 5 दिन में इतने कमा गई झाँसी की रानी, अभी और होगा धमाल ऐसा रहा मणिकर्णिका के लिए यह सप्ताह सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मणिकर्णिका ने अब तक 56.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हिन्दी के अलावा फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। बता दें 125 करोड़ में बनी मणिकर्णिका देशभर में 3,000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। वहीं विदेशों में इसे 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेरॉय, डैनी, जीशान अयूब और जीशू सेनगुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। BSF के वरिष्ठ अधिकारियों ने यामी गौतम को किया सम्मानित ठाकरे ने किया शानदार प्रदर्शन इसी के साथ यदि ठाकरे की बात करें तो फिल्म के हिन्दी और मराठी वर्जन ने 28.40 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 'ठाकरे' फिल्म का बजट 20 करोड़ है। वहीं प्रमोशन पर करीब 5-7 करोड़ रुपये खर्च किए गए। फिल्म 1,300 सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म में अमृता राव और सुधीर मिश्रा की मुख्य भूमिका है। पार्टी सांसद संजय राउत की लिखी फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। अब भी कायम है बॉक्स ऑफिस पर उरी का जलवा, इतना है आज तक का कलेक्शन डीसी कॉमिक्स की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'एक्वामैन', अब तक की इतनी कमाई पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कलेक्शन के साथ हिट हुई 'ठाकरे'