इस 6 साल के बच्चे को खाने से ही हैं एलर्जी, खा सकता है तो सिर्फ फल और चावल

इंसान जीने के लिए खाता है और अगर वही खाना उसके लिए जान का दुश्मन बन जाये तो क्या करेंगे आप। ऐसा ही है इस छह साल के बच्चे के साथ जिसका नाम है क्रिश। ये खाना सूंघ भी नहीं सकता। और खाने में ये सिर्फ फल और चावल ही खा सकता है।

इसी के चलते इसके माता पिता भी बहुत परेशान रहते हैं। इतना ही नहीं इसे तो भीड़ से भी डर लगता है। जब भी ये भीड़ में जाता है तो उसके शरीर का इम्यून सिस्टम काम करना बंद कर देता है। डॉक्टर्स को बताने पर ये सलह दी गयी कि वो सिर्फ सेब, लीची और और चावल जैसी चीज़ ही खा सकता है।

इसके अलावा इसे अपने घर में भी मास्क लगा कर रहना पड़ता है। इसके शरीर में नयी नयी तरह की सेल बनती जा रही हैं जिससे कई तरह के बैक्टीरिया भी बना रहे हैं और यही कारण है कि इसे हर चीज़ से एलर्जी होने लगी है। डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह की दुर्लभ बीमारी को इओसिनोफिलिक रोग कहते हैं।

जिसमें रोगी के शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं (WBC) की मात्रा बढ़ जाती है। अभी इसका चल रहा है। वहीँ इसकी माँ फेसबुक पर कहती हैं कि 'मैं अपने बच्चे की मुस्कान देखने के लिए तरस गई हूं उम्मीद करती हूं कि मेरा बच्चा जल्दी ठीक हो जाए' .

तुषार कपूर पहली बार बेटे लक्ष्य के साथ दिखे गोलमाल के सेट पर

भीख में मिलते हैं इतने पैसे कि गिनने वालों को भी रखना पड़ता है काम पर

Related News