बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 66वीं कंबाइंड (प्रीलिम्स) कॉम्पिटीटिव परीक्षा (CCE) के लिए अप्लाई करने की दिनांक को बढ़ा दिया है. इसके तहत अब आवेदक 28 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इससे पूर्व इस भर्ती के लिए अंतिम दिनांक 20 अक्टूबर 2020 तय की गई थी. इस भर्ती के तहत 731 पोस्ट को भरा जाना है. पदों का विवरण : ब्लॉक पंचायत स्टेट ऑफिसर- 216 पद सप्लाई इंस्पेक्टर- 210 पद रेवेन्यू ऑफिसर- 84 पद लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर- 65 पद डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस- 42 पद एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- 40 पद बिहार प्रोबेशन सर्विस- 25 पद सिटी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- 17 पद स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर- 13 पद प्लानिंग ऑफिसर- 06 पद रीड ऑफिसर- 05 पद डिस्ट्रिक्ट कमांडर- 03 पद प्रिजनर- 03 पद जूनियर इलेक्शन ऑफिसर- 02 पद महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक- 28 अक्टूबर 2020 आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक- 28 अक्टूबर 2020 बीपीएससी 66th सीसीई प्री परीक्षा की दिनांक- 27 दिसंबर 2020 आयु सीमा : इस भर्ती के लिए 37 साल की आयु तक के पुरुष कैंडिडेट्स तथा 40 वर्ष की आयु तक के महिला कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र होंगे. वहीं, न्यूनतम आयु अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग तय की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, न्यूनतम आयु 20/21/22 वर्ष है. आयु की गिनती 01 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता : 66th सीसीई कंबाइंड (प्रीलिमिनरी) कंपटीटिव एग्जामिनेशन 2020 के तहत जारी पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री का होनी जरुरी है. आवेदन शुल्क : उपरोक्त पदों पर अप्लाई करने के लिए बिहार के SC/ST/PH तथा महिला वर्ग को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि Gen/OBC/ तथा दूसरे प्रदेश के अन्य सभी वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा एसबीआई के किसी ब्रांच से चालान के माध्यम से किया जा सकता है. चयन प्रक्रिया : आवेदित कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिमिनरी तथा मेंस एग्जामिनेशन के साथ-साथ लिए जाने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-09-16-03.pdf आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://onlinebpsc.bihar.gov.in/admissionProcess/ApplicantRegistrationForm/ApplicantRegistrationForm?recordid=128 त्रिपुरा सरकार विभिन्न विभागों में करेगी 4500 पदों पर भर्ती भारत में तेज हुआ वर्कफोर्स ऑटोमेशन: WEF अध्ययन पंचायत में ऑडिटर के 373 पदों पर भर्ती, इस दिन तक कर सकते है आवेदन