ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव : बोलसोनारो बोले मैं जीता तो ही मानूंगा चुनावी नतीजे

जकार्ता। ब्राजील में इसी साल अक्टूबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। इन चुनावों के मद्देनजर इस पद के उम्मीदवारों ने बड़े-बड़े दावे करने के साथ अन्य प्रत्याशियों पर आरोप लगाने भी  शुरू कर दिए है। लेकिन हाल ही में ब्राजील के राष्ट्रपति पद  के एक  उम्मीदवार ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि वे ही देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे और वे उनकी जीत होने पर ही चुनावी नतीजों को कबूल करेंगे। 

भारत को मिलनी चाहिए संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता: अमेरिका

यह दावे ब्राजील के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जाइर बोलसोनारो ने किये है। इन दावों के अलावा उन्होंने यह तक कह दिया कि उन्हें ब्राजील की शीर्ष चुनावी अदालत ब्राजील की शीर्ष चुनावी अदालत पर भी भरोषा नहीं है और वे चुनाव के नतीजों को तब ही कबूल करेंगे जब जीत उनकी होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस चुनाव में उनके अलावा कोई और प्रत्यासी सिर्फ धोखाधड़ी कर के ही जीत सकता है। 

बुलेट ट्रेन की राह हुई आसान, जापान ने जारी किये 5,500 करोड़ रुपये

उल्लेखनीय है कि 63 वर्षीय  जैर बोलसोनारो ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। बीते 7 सितंबर को ही उनकी रैली के  दौरान किसी अज्ञात सख्स ने उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या करने की कोशिश की थी। गौरतलब है कि  बोलसोनारो को दुनिया का दूसरा ट्रंप भी कहा जाता है। 

ख़बरें और भी 

 

इंडोनेशिया में भूकंप के बाद सुनामी का कहर, 400 लोगों की मौत

 

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

 

UN में बदले पाकिस्तान के सुर, बोला भारत से युद्ध कोई विकल्प नहीं है

 

Related News