तनाव के मुक्ति दिलाने के नाम पर महिलाओं को बहकाता था ये बाबा, उसके बाद करता था...

रियो डि जिनेरो: ब्राजील में अनेक महिलाओं ने जाने-माने एक स्वयंभू आध्यत्मिक बाबा पर समस्याओं से निजात दिलाने के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. ये आरोप जोआओ टेक्जीरिआ डि फारिया (76) पर लगे हैं, जिसे स्थानीय लोग ‘जोआओ डि डिअस’ (जोआओ ऑफ गॉड) नाम से पहचानते हैं.

मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ साफ्टवेयर इंजीनियर, चेकिंग के वक्त एल्कोमीटर लेकर भागा था

डच कॉरियोग्राफर जाहिरा लीनेके माउस तथा ब्राजील की नौ अन्य महिलाओं ने फारिया पर आरोप लगाए हैं कि बाबा उन्हें मुसीबत से निकालने के नाम पर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था. वह कहता था कि उसकी स्वच्छ ऊर्जा को उनमे पहुंचाने का यही एकमात्र रास्ता है. जाहिरा को छोड़कर आरोप लगाने वाली अन्य महिलाएं अभी सामने नहीं आई हैं. जाहिरा ने एक टीवी कार्यक्रम में शुक्रवार रात यह खुलासा किया है.

टीचर ने बच्चों को चुप कराने के लिए मुंह पर चिपकाई सेलोटेप

उन्होंने बाबा पर बलात्कार करने का आरोप भी लगाया है. एक न्यूजपेपर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने दो अन्य महिलाओं से भी बात की और उन्होंने भी बाबा पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. इसके बाद आरोप लगाने वाली महिलाओं की संख्या 12 हो गई है. सभी महिलाओं का कहना है कि ये घटनाएं 2010 से इस साल की शुरुआत तक फारिया के ‘‘स्पिरिचुअल हॉस्पिटल’’ में हुई हैं.  आपको बता दें कि यह अस्पताल राजधानी ब्रासीलिया के पास अबादिआनिया शहर में स्थित है.

खबरें और भी:-

 

मामी बना रही थी भांजे से संबंध, पहुँच गए मामा और कहा- 'बनाओ-बनाओ लेकिन...'

पति नहीं दे पाता था समय तो पत्नी ने पडोसी से कहा 'मुझे गर्म कर दो, मैं तुम्हे...'

चेक से भुगतान करने में बरतें सावधानी, लापरवाही पहुंचा सकती है जेल

Related News