आप सभी ने हमेशा घोड़े पर चढ़कर सेहरा बांधकर दूल्हे को ही देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बता रहे है जो घोड़े पर चढ़कर अपनी शादी का न्यौता देने निकली है. राजस्थान के झुंझनू में ये लड़की घोड़े पर सवार होकर अपने रिश्तेदारों को शादी का न्यौता देने निकली है. इस लड़की का नाम है गार्गी. गार्गी ने ब्रिटेन से MBA किया है. शादी के लिए वो अपने घर आई है. गार्गी सिर पर साफा बांधकर रथ पर सवार होकर अपने रिश्तेदारों को शादी का न्यौता दे रही है. आमतौर पर दूल्हा इस तरह से दुल्हन के रिश्तेदारों को न्यौता देने जाता है लेकिन गार्गी रथ पर सवार होकर सभी को न्यौता देने गई है. गार्गी का ऐसा करने के पीछे एक मकसद है. वो लोगो को ये बात समझाना चाहती है कि लड़के और लड़किया समान है. गार्गी की इस पहल से सभी लोग प्रभावित हुए है. गार्गी का कहना है कि, ग्रामीण और कस्‍बाई लोग अखबारों और टीवी विज्ञापनों की तुलना में इस तरह के कामों से ज्‍यादा प्रभावित होते हैं. इस तरह की शुरुआत को अन्‍य लोग भी देखेंगे और अन्‍य परिवार भी धीरे-धीरे इसे अपनाएंगे. आपको बता दे गार्गी के पिता झुंझुनू के सांसद संतोष अहलावत है. और उनकी माता संतोष अहलावत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान से जुडी है. इस तरह हाथी ने की बॉर्डर क्रॉस, वायरल हो गया वीडियो साल में एक बार ही नहाती थी पत्नी फिर पति ने किया ऐसा.. कैटवाक करती मॉडल के कपड़ों ने पकड़ी आग, वायरल हो रहा वीडियो