भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपना 30वां जन्मदिन मनाने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ देहरादून पहुंच चुके है. बता दें कि 5 नवंबर 1988 को दुनिया के मौजूदा समय के इस महान बल्लेबाज का जन्म भारत के राजधानी नई दिल्ली में हुआ था. ख़ास बात यह है कि कोहली कल अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर से तारीफ पा चुके है जो कि उनके लिए सबसे खास जन्मदिन का तोहफा है. वहीं अब उनकी तारीफ़ वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने की है. ब्रायन लारा ने कहा है कि अगर आप सचिन और मेरी बात करेंगे तो आपने हमारे बारे में काफी पढ़ा होगा और आप कई बार दोनों की तुलना के बारे में सुनते थे. ब्रायन लारा ने यह पर माना कि हमारे लिए कभी यह अहम नहीं रहा. और उन्होंने कहा कि विराट भी इस पर ध्यान नही देते हैं. लारा ने माना कि हर कोई अलग-अलग दौर में खेला और आपको सबका सम्मान करना चाहिए. ख़ास बात यह रही कि कृष्णपत्तनम पोर्ट गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप के लिए पहुंचे लारा ने कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर चर्चा करने से इनकार कर दिया. दोनों की तुलना पर वे पूरी तरह मौन ही रहे. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने कप्तान को जेट का तोहफा देना चाहेंगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज शाम को पहला टी-20 खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज में कप्तानी रोहित करेंगे. धोनी और कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है. INDvsWI: आज धोनी और कोहली के बिना खेलेगी भारतीय टीम, टी-20 विश्व चैम्पियन से होगा मुकाबला शादीशुदा विराट का पहला जन्मदिन, जानिए कब, कहां और कैसे मनेगा जश्न ? इस खास जगह पर मनाने वाली हैं अनुष्का पति का जन्मदिन जन्मदिन से पहले 'क्रिकेट के बादशाह' को मिला 'क्रिकेट के भगवान' से तोहफा, बताया दोनों में कौन महान ? ग्रीम स्मिथ ने विराट को बताया सुपरस्टार, कहा टेस्ट क्रिकेट को जिन्दा रखेंगे कोहली