उज्जैन : कहते हैं लालच बुरी बला है.जिन लोगों को भ्रष्टाचार के जरिए अवैध कमाई करने की आदत पड़ जाती है , वे एक दिन इसी लालच के चलते मुसीबत में फंस जाते हैं.ऐसा ही एक मामला एमपी के उज्जैन का सामने आया है.जहाँ लोकायुक्त की टीम ने आज जिला उद्योग प्रबंधक को 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार जिला उद्योग विभाग के प्रभारी प्रबंधक अनिल कुमार डे ने फरियादी ललित खत्री से डीड बनवाने के बदले 15000 रुपए की रिश्वत मांगी थी.बगैर रिश्वत लिए उक्त अधिकारी, फरियादी का काम करने को तैयार ही नहीं हो रहे थे. हैरानी की बात यह है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी सूचनाओं और कार्रवाई के बावजूद भ्रष्ट लोगों द्वारा रिश्वत लेने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.जो विचारणीय है. आखिर परेशान होकर फरियादी ललित खत्री ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. शिकायत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने मामले की पुष्टि करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपी अनिल कुमार डे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया .आरोपी अनिल कुमार डे खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.लोकायुक्त पुलिस मामले की जाँच कर रही है . यह भी देखें रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला थानेदार जजों के नाम पर रिश्वत लेने का मामला संविधान पीठ के पास भेजा