ब्राइडल रिंग के बिना अधूरा है आपका वेडिंग लुक

ज्वेलरी के बिना हर ब्राइडल का लुक अधूरा रहता है. ब्राइडल ज्वेलरी में नेकलेस, इयररिंग्स, मांग टिका के साथ-साथ ब्राइडल रिंग्स की भी खास जगह होती है. आज के समय में ब्राइडल कॉकटेल रिंग्स के द्वारा अपने ब्राइडल ज्वेलरी लुक को कंप्लीट करती हैं. कॉकटेल रिंग्स साइज में बड़ी होती हैं. जो दुल्हन के हाथों में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. अगर आप भी कॉकटेल रिंग्स के द्वारा अपने ब्राइडल ज्वेलरी को कंप्लीट करने के लिए बड़े साइज की रिंग तलाश कर रही हैं तो आज हम आपको ब्राइडल रिंग्स के कुछ खूबसूरत डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं. जिनसे आप आइडियाज ले सकती हैं और अपने हाथों की पर्सनालिटी को बढ़ा सकती हैं. 

पुराने समय में दुल्हन सोने चांदी के जेवर पहनना पसंद करती थी, पर आजकल लड़कियों को आर्टिफिशियल और एडी ज्वैलरी पसंद आ रही है. आपको इन ज्वैलरीज में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. जिन्हें आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करके डिफरेंट टाइप्स रिंग कैरी कर सकते हैं. आजकल पर्ल वीडेड चंकी स्टाइल ज्वेलरी का ट्रेंड बहुत जोरों पर है. आपको स्टड पर्ल डायमंड लुक में भी आर्टिफिशियल रिंग आसानी से मिल जाएंगी. अगर आप ज्यादा महंगी रिंग नहीं खरीदना चाहती हैं तो आपके लिए ऐसी रिंग खरीदना बेस्ट ऑप्शन है. आजकल आर्टिफिशियल डायमंड वाली रिंग्स का ट्रेंड भी बहुत जोरों पर है. यह रिंग आप की मेहंदी वाले हाथों में बहुत अच्छी लगेगी. 

1- मोती का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है. आप अपनी ब्राइडल ज्वेलरी में मोती की रिंग को शामिल करके अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं. 

2- आप चाहे तो अपने हाथों में मिरर स्टाइलिश रिंग्स पहन कर भी अपने ब्राइडल लुक को खूबसूरत बना सकते हैं. 

3- आजकल चंकी स्टाइल ज्वैलरी बहुत ट्रेंड में चल रही है. आप इसे पहन कर अपने ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. 

4- गोल्ड का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है. आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से ब्राइडल रिंग्स डिजाइन करवा सकते हैं .

 

स्लिम दिखने के लिए सही तरीके से करें आउटफिट का सिलेक्शन

लड़कियों में छाया है ओवरसाइज सनग्लासेस का ट्रेंड

वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट है अनीता हसनंदानी के ये ब्लाउज

Related News