'100 लाओ सरकार बनाओ..', भाजपा को अखिलेश यादव का खुला ऑफर, आखिर क्या हैं इसके मायने ?

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से समाजवादी पार्टी (सपा) गदगद है. अब पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भजपा को एक मानसून ऑफर दिया है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि- 100 लाओ, सरकार बनाओ। माना जा रहा है कि, अखिलेश यादव का ये इशारा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ था। 

 

हालाँकि, ये पहली बार नहीं है कि अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दिया है, पहले भी सपा प्रमुख ये दांव खेल चुके हैं लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला था. अखिलेश ने पहले भी कहा था कि केशव प्रसाद यदि भाजपा के 100 विधायक तोड़कर ले आएं, तो सपा उन्हें सरकार बनाने में समर्थन करेगी. अब अखिलेश ने वही ऑफर दोहराया है और कहा है कि, जनता के बारे में सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं है। हालाँकि, अखिलेश के इस दावे पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनका पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमे वे अपने पिता मुलायम सिंह यादव को मंच से उतारते और उनके हाथ से माइक छीनते दिख रहे हैं। यूज़र्स ने इस वीडियो पर लिखा है कि, ग्रीष्मकालीन ऑफर ::अपने पिता को स्टेज से धक्का दो उनके हाथ से माइक छीनो  और सरकार बनाओ। दरअसल, 2017 में हुई इस घटना के बाद मुलायम सिंह ने दुखी होते हुए कहा था कि, ''जिसने अपने पिता को धोखा दिया, वह दूसरों का दोस्त नहीं हो सकता। मैंने अखिलेश को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया।किसी भी पिता ने अपने जीवनकाल में अपने बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। और अखिलेश ने क्या किया? उन्होंने अपनी सरकार में अपने ही चाचा को मंत्री पद से हटा दिया। मेरा इतना अपमान कभी नहीं हुआ।’’ 

 

 

वहीं, सपा प्रमुख के इस बयान पर केशव मौर्य ने कहा था कि देश और प्रदेश दोनों जगहों पर भाजपा की मजबूत संगठन और सरकार है. सपा का PDA केवल एक धोखा है. उन्होंने दावा किया था कि यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है और भाजपा 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजों को 2027 में भी दोहराएगी. बता दें कि, बीते दिनों ही यूपी में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी. जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अति आत्मविश्वास ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को नुकसान पहुंचाया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि,  "2014 और उसके बाद हुए चुनावों में भाजपा को जितने प्रतिशत वोट मिले थे, 2024 में भी पार्टी को उतने ही वोट मिले हैं, लेकिन वोटों की शिफ्टिंग एक बड़ा कारण रही, जिसका असर सीटों पर पड़ा। इसके अलावा अति आत्मविश्वास ने हमारी उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है।" 

 मशहूर रैपर के 800 करोड़ के घर में भरा बारिश का पानी, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

15 साल पहले सद्दाम ने डरा-धमकाकर बनाया मुस्लिम, पूरा परिवार करता था प्रताड़ित, अब शाहीन ने की सनातन में घर वापसी

बेटे का निकाह करने गया था, दुल्हन की माँ को ही ले भागा शकील, पीछे छोड़ गए 16 बच्चे

Related News