आज ही घर लेकर आएं गर्मी से बचने के लिए ये डिवाइस

गर्मी की शुरुआत हो गई है. दोपहर में तेज गर्मी पड़ने लगी है. घरों में पंखे, एसी और कूलर चालू कर लिए गए है. लेकिन हर जगह ठंडी हवा मिल पाना कठिन होता है. किचन में काम हो या फिर कोई घर का कॉर्नर हो. वहां हवा मिलना कठिन हो जाता है. मार्केट में एक बहुत ही दमदार AC आता है जो अब तक के किसी भी एयर कंडीशनर से साइज में बहुत छोटा है. आइए जानते हैं इस पोर्टेबल एयर कंडीशन के बारे में...

अगर आप कम बिजली में अधिक गवा देने वाले पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस की तलाश में लगे हुए है, तो यह पोर्टेबल कूलिंग एसी शानदार ऑप्शन हो भी दिया जा रहा है. कम मूल्य वाले इस पोर्टेबल मिनी कूलर कुछ ही मिनट में कमरे को ठंडा कर सकता है. आज हम आपको इस सस्ते और शानदार पोर्टेबल कूलर के बारे में जानकारी देने जा रहे है...

पढ़ाई करते वक़्त या फिर काम करते वक्त यह मिनी ऐसी बेस्ट साबित होने वाला है. जिसको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है. कीमत की शुरुआत 500 से शुरू होती है और 2 हजार रुपये तक चली जाती है. अलग-अलग डिजाइन में इसको खरीद भी लिया जाता है. मूल्य की शुरुआत 500 से कम से शुरू होती है और 2 हजार रुपये तक जाती है. इसको अलग-अलग डिजाइन और शेप में खरीदा सकते है. 

कैसे करेगा काम: इस के लिए आपको ड्राय आइस या फिर पानी का इस्तेमाल करना होगा. इसके माध्यम से ही यह कूलिंग देगा. स्टडी टेबल या फिर ऑफिस टेबल पर काम करने वालों के लिए शानदार डिवाइस साबित होने वाला है.

अब और भी आसान होगी पढ़ाई, लॉन्च हुआ शानदार स्टडी APP

AIRTEL उड़ाए हर किसी के होश, लाया अब तक का सबसे शानदार प्लान

WHATSAPP ने इंडिया में बैन किए 45 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए क्या है इसकी वजह

Related News