लंदन: ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, मंत्रीगण के फ़ोन नंबर और अन्य निजी जानकारियां सार्वजनिक हो गई हैं. ब्रिटेन के डाटा की निगरानी करने वाले एप्प में गड़बड़ी आ जाने से शीर्ष सांसदों के निजी दस्तावेज सार्वजनिक हुए हैं. जानकारी के मुताबिक़ ब्रेग्जिट का पक्ष ले रहे माइकल गॉव और बोरिस जॉनसन के फोन नम्बर्स और निजी जानकारियां सार्वजनिक हुई हैं. फेसबुक के संस्‍थापक जकरबर्ग को हैकर ने दी अकाउंट हैक कर के डिलीट करने की धमकी यह गड़बड़ी एक एप्प में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण हुई है, जिसके बाद ऐसे मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की जानकारी लीक हो गई, फोन नंबर मिलते ही लोगों में परेशान करना भी शुरू कर दिया था. लोगों ने अपने ईमेल पते का इस्तेमाल करते हुए नेताओं की निजी प्रोफाइल देखी और उनके ना जान सकने वाले तथ्य भी जान लिए. जानकरी के मुताबिक़ कुछ समय के लिए इनकी प्रोफाइल का पोर्नोग्राफी में भी इस्तेमाल किया गया है. किसी ने मंत्री के कार्यक्षेत्र का विवरण भी बदल कर रख दिया है. ब्रिटेन के पर्यावरण और समुद्र मंत्री गॉव की प्रोफाइल से उनकी तस्वीर को हटाकर मीडिया के टाइकून मर्डोक की फोटो लगाकर बदसलूकी भी की है. इंडोनेशिया : भूकंप और सुनामी से मृतकों की संख्या बढ़कर 832 हुई ब्रिटेन के डाटा की सुरक्षा और निगरानी करने वाली संस्था इंफॉर्मेशन कमिशनर्स ऑफिस (आईसीओ) का कहना है की एप्प की जांच की जा रही है , यह एप्प ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने विकसित किये हैं. विपक्षी दलों ने इसे ब्रिटेन की सुरक्षा में सेंध करार देते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाया की वह भरोसा करने के योग्य नहीं है. ख़बरें और भी भारत को मिलनी चाहिए संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता: अमेरिका ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 148 गेंद में ठोंके 257 रन पकिस्तान की टीम से बाहर हुए दिग्गज खिलाड़ी, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत