इस देश के लोगों में कोरोना के खिलाफ विकिसत हुई 'हर्ड इम्युनिटी', स्टडी में खुलासा

लंदन:  दुनिया के सभी देश इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से लड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच ब्रिटेन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोना को लेकर किए गए एक अध्ययन में ब्रिटेन के लोगों में वायरस के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी डेवलप होने का दावा किया गया है. जानकारी के अनुसार, यह स्टडी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा की गई थी.

आॉक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी में दावा किया गया है कि ब्रिटेन में कोरोना महामारी के प्रकोप का दूसरा चरण आने की स्थिति में यहां के लोगों में हर्ड इम्युनिटी डेवलप हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि यह स्टडी करने वाली टीम में भारतीय मूल की प्रोफेसर सुनेत्रा गुप्ता भी शामिल हैं. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सुनेत्रा गुप्ता ने तीन अन्य ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोगियों के साथ की गई अपनी स्टडी में कहा है कि ब्रिटेन के लोगों में आम सर्दी-जुकाम जैसे मौसमी संक्रमण के कारण पहले ही सामूहिक तौर पर हर्ड इम्युनिटी का स्तर इतना है कि वे जानलेवा कोरोना वायरस के फिर से पनपने पर उसका अच्छे से मुकाबला सकते हैं. 

स्टडी में कहा गया है कि व्यापक मान्यता है कि किसी महामारी वाले इलाके के लिए संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से रोग प्रतिरोधक क्षमता का आवश्यक स्तर 50 फीसद से अधिक होता है. स्टडी में कहा गया है कि जब मजबूत इम्युनिटी वाले लोग कमज़ोर इम्युनिटी वाले लोगों के साथ मिलते-जुलते हैं, तो सामूहिक हर्ड इम्युनिटी का स्तर तेजी से कम होता चला जाता है. हालांकि इस स्टडी की अभी व्यापक समीक्षा और विश्लेषण किया जाना शेष है, जिसके बाद और भी खुलासे हो सकते हैं.

महज 100 घंटे में दस लाख नए मरीज, कोरोना की मार से कराह उठी दुनिया

ताइवान में फिर शुरू हुआ हंगामा, आपको भी चौका देगा ये मामला

म्यांमार के लोगों पर मौत बनकर फिर रहा डेंगू, सामने आ रहे कई मामले

Related News