ब्रिटेन में ब्रेक्जिट के मुद्दे पर उथल - पुथल लगातार जारी है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे पर प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने का खतरा फिलहाल टल गया है। ब्रेग्जिट के मुद्दे पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया है। बता दें कि उनके खिलाफ बुधवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उनके समर्थन में 200 कंजर्वेटिव सांसदों ने वोट किया जबकि 117 मत उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पड़े। पर्याप्त विश्वास मत मिलने के बाद वह फिलहाल प्रधानमंत्री पद पर बनी रहेंगी। गुप्त मतदान के बाद हुआ नतीजों का एलान टेरेसा मे के खिलाफ बुधवार रात को संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। बुधवार को ही इस प्रस्ताव पर गुप्त मतदान हुआ और इसके कुछ देर बाद ही नतीजों का एलान कर दिया गया। इससे पहले माना जा रहा था कि ब्रेक्जिट योजना पर टेरेसा को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि टेरेसा के सामने ब्रेक्जिट मामले में चुनौतियां तब शुरू हुईं जब संसद के 48 कंजर्वेटिव सदस्यों ने 1922 की समिति के समक्ष वोट मांगने के लिए पत्र प्रस्तुत किए। टेरेसा मे ने प्रधानमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद ही 2016 में यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए वोट किया था जिसकी वजह से उनकी पार्टी में काफी आलोचना भी हुई थी। 102 साल की उम्र में यह बनी सबसे उम्रदराज स्काईडाइवर, इतनी ऊंचाई से लगाई छलांग आतंक फ़ैलाने वाले पाक ने भारत पर लगाए आरोप, कहा नफरत फ़ैलाने का काम कर रहा भारत हॉकी विश्व कप: आज क्वार्टर फाइनल में तीन बार की चैंपियन टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया