अक्सर ऐसी-ऐसी घटनाएं सुनने और देखने को मिलती रहती हैं, जिनके बारे में जानकर लोग आई दिन हैरान हो जाते हैं और एक ऐसा ही मामला स्पेन के इबीजा आइलैंड में भी सामने आ रहा है, जहां एक शख्स द्वारा होटल में जाकर कुछ ऐसा काम किया गया है कि उसे जेल की सजा काटनी पड़ी है. दरअसल, बात यह है कि 42 वर्षीय एक ब्रिटिश पर्यटक इबीजा आइलैंड के सा पुंटा होटल गया था, जहां से उसने नशे की हालत में 55 हजार रुपये की शैंपेन की बोतल ऑर्डर की और फिर खाने-पीने का भी कुछ सामान उसके द्वारा ऑर्डर कर दिया गया, जिसका कुल बिल करीब 68 हजार रुपये आया है. बता दें कि जब बिल देने की बारी आई तो शख्स द्वारा बिल का भुगतान करने से साफ मना कर दिया गया और उसका इस पर कहना था कि उसने यह ऑर्डर गलती से दे दिया था, अतः इसलिए वह बिल के रकम को नहीं चुकाएगा. जबकि इसके बाद में होटल वालों द्वारा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं दो अगस्त को उसे अदालत में पेश किया गया था, जहां अदालत द्वारा उसे चार महीने जेल की सजा सुनाई गई थी. वहीं साथ ही अदालत द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर आरोपी बिल की रकम चुका देता है तो वो सजा से बच सकता है. इस 4 साल की बच्ची के आगे बड़े-बड़े विद्वान भी फेल, बना डाला अनोखा विश्व रिकॉर्ड दुनिया के कुछ सबसे अजीबोगरीब जीव, जिन्हें देखते ही चींख पड़ेंगे आप शख्स ने हवा में उड़कर पार किया 35 किलोमीटर लंबा इंग्लिश चैनल, बन गया इतिहास चीटियों की ये बातें उड़ा देगी आपके होश, दुनिया भर में मौजूद है 12 हजार प्रजातियां