UFC रेसलर मैट रीडल ने wwe सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर पर अपने मूव्स कॉपी करने का आरोप लगाया है. मैट का कहना है कि, ब्रॉक उनके प्रो रेसलिंग मैचों को देखकर नोट्स बनाते है और उसी का नतीजा है कि आज वह wwe में छाए हुए है. उन्होंने कहा कि, जिस तरह के मैच मैं और ब्रॉक लड़ते है उससे wwe को काफी फायदा होता है. रीडल ने कहा कि उनका स्टाइल काफी अलग है और वह हार्ड लीडिंग मूव्स लेने में ज्यादा यकीन रखते है. जोकि टीवी पर देखने में भी काफी बेहतरीन लगता है. आपको बता दें कि, रीडल पहले UFC के लिए लड़ते थे जिसमे उन्हें काफी सफलता भी मिली लेकिन UFC का उनका सफल करियर ड्रग टेस्ट में फ़ैल होने के कारण छोटा हो गया. इसके बाद रीडल ने मेन रोस्टर की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू किया और रैसलमेनिया में ब्रॉक के साथ लड़ने की इच्छा जाहिर की. ब्रॉक की रेसलिंग स्टाइल के बारे में बोलते हुए रीडल ने कहा कि, मैं मानता हूँ कि लैसनर मेरे मैच देखते है उनके ऊपर नोट्स बनाते है. और यही वजह है कि वह मिलियन्स कमा रहे है. जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते है WWE सुपरस्टार 'समोआ जो' WWE: सेक्स टेप लीक होने के बाद एक बार फिर नजर आ सकते है हल्क होगन WWE: जब कविता देवी ने सलवार सूट पहनकर रिंग में विदेशी रैसलर को चटाई थी धूल...देखे वीडियो