विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में पंकज आडवाणी को मिला ब्रॉन्ज पदक

आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी को ब्रॉन्ज मेडल मिला है,17 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को लंबे प्रारूप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के माइक रसेल से हार का सामना करना पड़ा. माइक रसेल ने यह मैच 1251-620 से जीता और फ़ाइनल में जगह बना ली. इस मैच में फ़ाइनल में प्रवेश करने के लिए जरुरी अंक 1250 थे.

उल्लेखनीय है कि आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में पंकज आडवाणी फ़ाइनल मुकाबले से पहले ही बाहर हो गए. सेमीफाइनल से बाहर होने पर आडवाणी को ब्रॉन्ज मैडल से ही संतोष करना पड़ा है. सेमीफाइनल मुकाबले में आडवाणी ने शानदार शुरआत की थी लेकिन इंग्लैंड के माइक रसेल ने अपने शानदार प्रदर्शन से बढ़त बनाई और 551 का ब्रेक्स हासिल किया, यह इस प्रतियोगिता की सबसे ज्यादा ब्रेक्स है. इसके बाद रसेल का मुकाबला फ़ाइनल में म्यांमार के नेइ थवाइ ओउ और इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

बता दे कि भारतीय खिलाड़ी ध्रुव सितवाला और सौरव कोठारी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के पहले क्वॉर्टर फाइनल में ही बाहर हो गए थे.

फुटबॉल अकैडमी खोलेंगे जॉन अब्राहम, साथ देंगे असम के मुख्यमंत्री

क्वालीफायर खेलने गोवा पहुंची भारतीय फुटबाल टीम

फुटबॉल विश्वकप के प्लेऑफ मुकाबले में इटली को लगा बड़ा झटका

 

Related News