BSDU: बैचलर ऑफ वोकेशन प्रोग्राम हेतु आवेदन हुए आमंत्रित

ऑटोमोटिव स्किल्स के अनुशासन में बैचलर ऑफ वोकेशन (बी.वोक.) प्रोग्राम के लिए भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (बीएसडीयू) द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. और इसके तहत पात्र और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दे कि, इस बार विश्वविद्यालय ने इस पाठ्यक्रम को 40 प्रतिशत सामान्य शिक्षा घटक एवं 60 प्रतिशत स्किल घटक के साथ इसे विकसित किया गया हैं. आपको बता दे कि, भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर (बीएसडीयू) में प्राप्त कौशल के पूरक के रूप में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है. जो कि, उनके वैकल्पिक सेमेस्टर के आधार पर तय होता हैं. 

ब्रिगेडियर पाब्ला ने कहा कि, ‘ऑटोमोटिव स्किल्स के अनुशासन में बी. वोक. कार्यक्रम का उद्देश्य ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कौशल विकास के लिए शुरुआत-से-अंत तक की रूपरेखा तैयार करना है, जिससे गुणवत्ता वाले दीर्घकालिक और अल्पावधि कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जा सकते हैं. लाभदायक रोजगार और करियर की प्रगति सुनिश्चित करना जो प्रशिक्षुओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली हो. 

आपको बता दे कि, विश्वविद्यालय ने फरवरी 2018 में प्रारंभ होने वाले शीतकालीन बैच हेतु आवेदन की अधिसूचना जारी की हैं...

सीटों की संख्याः 30 शुल्कः रुपए 60,000 पी.ए. कार्यक्रम की अवधिः 3 वर्ष सेमेस्टर्सः 6, प्रत्येक सेमेस्टर में 30 क्रेडिट हैं कुल क्रेडिटः 180 क्रेडिट्स

अभिभावक कैमरे की मदद से अपने बच्चों पर रख सकेंगे नजर: केजरीवाल

बिजनेस स्कूल में पढ़ाई जाएगी बाहुबली की शौर्य गाथा

CBSE Board: बदला गया टाइम टेबल, यह देखें नई डेटशीट

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News