जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीज़ फायर का उलंघन किया गया . पाक की ओर से BSF की चौकियों को निशाना बनाया गया है. जवाबी कार्यवाही में BSF ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देते हुए पाक को खदेड़ दिया है. इस गोलीबारी में जम्मू के कचनाक इलाके में एक आम नागरिक के घायल होने की सुचना है. सेना की ये कार्यवाही पाकिस्तान के शकर गड और सियालकोट में चल रही है. जहा सेना ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है. BSF की 35 चौकियां पाक रेंजर के निशाने पर थी पर भारतीय सेना ने पाक के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया. अब तक की कार्यवाही में BSF ने पाकिस्तान के 8 रेंजर्स को मार गिराया है. ऑक्ट्राय के सिनाय चौकी के बिच फ़िलहाल फायरिंग जारी है. गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार सीज़ फायर का उलंघन करता आया है और इसके जवाब में हमेशा उसने भारतीय सेना से मुँह की खाई है. हाल ही में सेना प्रमुख रावत ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए अपनी हरकतों से बाज आने को कहा है. रावत ने अपनी चेतावनी में साल 2018 में पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों के खात्मे की बात कही है. संघर्ष विराम उल्लंघ पर चर्चा करें भारत- पाकिस्तान उमर गुलमर्ग: हिमस्खलन में दबकर मरा विदेशी पर्यटक IED मिलने से डोडा में हड़कंप, सेना और पुलिस ने किया डिफ्यूज