चंडीगढ़: बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) ने अमृतसर बॉर्डर के पास नशीले पदार्थों (ड्रग्स) की खेप ले जा रहे एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. रविवार रात लगभग साढ़े 8 बजे BSF के जवानों को सरहद के समीप स्थित धनोई खुर्द गांव में ड्रोन की आवाज सुनाई दी. ड्रिल कर रहे जवान फ़ौरन हरकत में आए और पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर फ़ौरन मार गिराया. बता दें कि, बीते 10 दिनों में BSF द्वारा मार गिराया गया यह छठा पाकिस्तानी ड्रोन है. इसके बाद BSF ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया और खेतों से एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, DJI मैट्रिस, 300 RTK) बरामद किया गया. इस ड्रोन में संदिग्ध नारकोटिक्स का 01 बैग था, जो तार से बंधा हुआ था और ड्रग्स की खेप ड्रोन के भीतर रखी हुई थी.अमृतसर के जिस धनोई खुर्द गांव से यह बरामद किया वह बॉर्डर से सटा हुआ है. संदिग्ध नशीले पदार्थों की जो खेप बरामद हुई है उसका वजन करीब - 2.700 किलोग्राम है. इस प्रकार नशीले पदार्थों को भेजने की पाकिस्तान की एक और प्रयास को BSF के सतर्क जवानों ने विफल कर दिया. BSF के DIG संजय गौड़ ने बताया है कि, '27-28 मई की रात, BSF की टुकड़ी ने अमृतसर जिले के धनोई खुर्द गांव के नजदीक एक ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, DJI मैट्रिस RTK 300) को ढेर कर गिराया. जवानों ने एक तस्कर को भी पकड़ लिया. मादक पदार्थ (हेरोइन) के 3 पैकेट बरामद किए गए हैं. BSF ने एक और जगह हेरोइन की खेप बरामद की है. तस्कर से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' 'एक भी दंगाई बख्शा नहीं जाएगा..', मणिपुर में अब तक 33 आतंकी ढेर, आर्मी चीफ ने खुद संभाली कमान 'कभी सोचा नहीं था नई संसद में बैठ पाऊंगा..', पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा बोले- मैं सौभाग्यशाली हूँ... कश्मीरी पंडितों के साथ माँ खीर भवानी मंदिर में महबूबा मुफ़्ती ने टेका माथा, बोलीं - हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिए की प्रार्थना