भारतीय संचार निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिया जो किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी के द्वारा कर पाना आसान नहीं है. हम बात कर रहे है, बीएसएनएल के ने प्रीपेड रिचार्ज के बारे में जिसमे ग्राहकों को मिलने वाला है 360 जीबी डेटा. इस रिचार्ज को कंपनी 444 का नाम दिया है. बीएसएनएल को भरोसा है कि यह प्लान जियो के धन धना धन रिचार्ज को टक्कर दे पाएंगे. नए रिचार्ज के चलते 444 रूपये का टेरिफ वाउचर यूजर यदि करवाता है, तो हर दिन 4 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा इस इंटरनेट पैक की वैलिडिटी 90 दिनों के लिए रहेगी. बीएसएनएल 3 जी नेटवर्क है. इसलिए आपको रिलायंस जियो वाली 4 जी स्पीड तो नहीं मिलेगी. लेकिन लेकिन अच्छी बात तो यह है कि इस पैक में डेटा की प्रभावी कीमत ली जा रही है. ग्राहकों को 1.23 रूपये में 1 जीबी डेटा मिलेगा. वही दूसरी और रिलायंस जियो के 309 रूपये वाले पैक में 1 जीबी की प्रभावी कीमत 11 रूपये और 509 वाले रिचार्ज की प्रभावी कीमत 9 रुपये है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. क्या आपने देखा है इंस्टाग्राम का नया फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल ! गूगल ने दिया रमजान के मौके पर खास तोहफा Qibla Finder Xiaomi के प्रोडक्ट की हर खरीद पर भारतीय यूजर रिवॉर्ड ले पाएंगे, जानिए ! Intex ने लॉन्च किया, 4020 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन