BSNL द्वारा हाल ही में अपने Bharat Fiber यूजर्स को Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री दिए जाने की घोषणा की गई है. इस घोषणा के साथ ही यूजर्स के बीच एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं. वहीं अब कहा जा रहा हैं कि बीएसएनएल के इस नए ऑफर का फायदा ग्राहकों को तब ही मिल सकेगा जब BSNL Bharat Fiber सर्विस का 18 जीबी (777 रुपए प्रतिमाह) या इससे ऊपर का प्लान लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Amazon Prime मेंबरशिप के साथ यूजर को प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक का एक्सेस भी मिलेगा. साथ ही आपको बता दें कि बीएसएनएल की वेबसाइट से उपयुक्त प्लान लेने के बाद अमेज़न प्राइम मेंबरशिप एक्टिवेट स्वतः ही हो जाएगी. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा कुछ समय पूर्व Jio GigaFiber सर्विस को टक्कर देने के लिहाज से Bharat Fiber सर्विस पेश की गई थी. बता दें कि यह यह एक हाई-स्पीड फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सर्विस है. कंपनी के इस नई सुविधा के तहत यूजर्स को हर दिन 35 जीबी डाटा मिलेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के स बड़े कदम का यूजर्स और उसे क्या फायदा मिलता हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नही खेलेगा यह दिग्गज, बड़ी और चौंकाने वाली वजह आई सामने इन दो कंपनियों ने फिर सभी को चौंकाया, स्पीड में AIRTEL तो नेटवर्क में JIO अव्वल हिंदुस्तान में आया एक और नया शानदार फ्लिप फोन, कीमत 1700 रु से भी कम TikTok पर लटकी तलवार, भारत में इस कारण हो सकता है बंद !