देश की एक मात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आए दिन अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान लेकर पेश होती है. वहीं इस बार फिर कंपनी ने कुछ ऐसा ही कर दिया है. लेकिन बता दें कि इस बार कंपनी ने कोई प्लान पेश नहीं किया है बल्कि उसने अपने 7 पुराने प्लान रिवाइज किए हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इसको लेकर बीएसएनएल ने ज्यादा डेटा मुहैया करवाने के इरादे से अपने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किए हैं. साथ ही इनका अब यूजर्स को अधिक फायदा मिलेगा. इस 7 प्लान में 675 रुपए, 845 रुपए, 999 रुपए, 1199 रुपए, 1495 रुपए, 1745 रुपए और 2295 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान शामिल है. बताया जा रहा है कि ग्राहकों को 675 रुपए के प्लान में हर रोज 5जीबी डेटा दिया जाएगा. जो कि पहले केवल 35 जीबी था. वहीं 845 रुपए के प्लान में हर दिन 10 जीबी डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में 5 जीबी डेटा दिया जाता था. वहीं 999 रु में 15 जीबी और 1199 रुपए में हर दिन 20 जीबी डेटा मिलेगा.1495 रुपए के प्लान में पहले जहां 140 जीबी हर महीने मिलता था, वहीं अब इसमें रोज 25 जीबी डेटा दिया जाएगा. BSNL ने नौकरी के लिए मांगे आवेदन, योग्यता महज 10वीं पास सीएम के मोबाईल में नहीं आया नेटवर्क, अधिकारियों को भेजा थाने फिर जियो को टक्कर दे गई BSNL, करे एक छोटा सा काम और पाएं सब कुछ फ्री ग्राहक रहें सतर्क, BSNL शुरू करने जा रही है यह ख़ास सुविधा