BSNL का 9 रु वाला प्लान, एयरटेल, जियो आईडिया सबके मुंह रह गए खुले के खुले

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने Jio, Airtel और Vodafone को कड़ी चुनौती देने के लिए अपने अब तक के सबसे सस्ते डेटा प्लान्स को अपडेट कर दिया है. आपको बता दें कि बीएसएनएल ने अपने 29 रुपए वाले के साथ 9 रुपए वाले डेटा प्लान्स को अपडेट किया है और यह वहीं प्लान्स हैं जो कि स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर लॉन्च किए गए थे. डेढ़ माह बढ़ इन्हे अपडेट किया गया है. 

BSNL ने अपने 29 रुपए वाले प्लान को यूजर्स के लिए पेश किया है और आपको बता दें कि यह प्लान्स दिल्ली और मुंबई में एक्टिव नहीं है. कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस फ्री में देती है. इतना ही नहीं कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड डेटा भी देती है और इस डेटा प्लान की वैधता 7 दिन है. 

इसे अपडेट करने के बाद यूजर्स इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 300 एसएमएस फ्री का लाभ उठा रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा भी दे रही है. BSNL ने अपना सबसे सस्ता 9 रुपए वाले प्लान को यूजर्स के लिए पेश किया है. अब इसमें कंपनी यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस फ्री दे रही है और इसके साथ ही 100 एमबी डेटा भी दिया जा रहा है. इसके वैधता मात्रा 1 दिन की है. 

 

यह भी पढ़ें...

भारत में लॉन्च हुआ VIVO का नया रूप, जानिए खासियत ?

1 हफ्ते बाद samsung के इस फ़ोन की दस्तक, आज ही जान लें सबसे धमाकेदार फीचर्स

Panasonic का डबल धमाल, Eluga X1 और Eluga X1 Pro भारत में लॉंच

भारत में क्यों नहीं होता 4 पंखुड़ी वाले पंखों का उपयोग, जानकर हैरान रह जाएंगे आप ?

Related News